कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान ओटीटी प्लेटफाॅर्म (OTT Platform) का जलवा है। कई अच्छी वेबसीरीज रिलीज हुईं, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया। इन्हीं में से एक है मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man)। वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी स्टारर यह वेब सीरीज (The Family Man 2) कुछ दिन पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। एक बार फिस इसकी डेट जारी कर दी गई है।
खबर के मुताबिक द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) अगले महीने रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके बेताबी से अपनी वेब सीरीज को दर्शकों के सामने पेश करने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार द फैमिली मैन अगले महीने दो तारीख को रिलीज होने वाली है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, फिर भी सूत्रों के अनुसार यही डेट फाइनल है।
द फैमिली मैन 2 (The Family Man) का शूट काफी पहले पूरा हो चुका था, अब टीम इसकी एडिटिंग में बिजी हैं। बता दें कि कुछ वक्त रिलीज हुई तांडव को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। ऐसे में इस सीरीज को लेकर कोई भी विवाद न हो, जिसके चलते इसके कुछ सीन्स को बदलकर दोबारा शूट किया गया है, ताकि द फैमिली मैन 2 किसी भी विवाद में न फंसे। द फैमिली मैन 2 की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने के बाद आखिरकार मेकर्स फाइनल प्रोडक्ट के साथ तैयार हैं और जल्द ही दर्शकों को सरप्राइज मिलेगा। तो अगले महीने एक अच्छी वेबसीरीज देखने को तैयार हो जाइए।