एक अरसे के बाद मैंने बाप का किरदार निभाया है : गोविन्द नामदेव
Box Office

एक अरसे के बाद मैंने बाप का किरदार निभाया है : गोविन्द नामदेव

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय गुजार चुके गोविन्द नामदेव ने अपने कैरियर में कई तरह के किरदार निभाये. किरदार नेगेटिव हों या पॉजीटिव, दर्शकों ने उन्हें हमेशा पसंद किया है. अब वे शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फिल्म शादी में जरूर आना में नज़र आने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म में वह एक्ट्रेस कृति खरबंदा के पिता के किरदार में हैं. गोविन्द कहते हैं कि वह चाहेंगे कि कृति के साथ उनका यह रिश्ता हमेशा बरकरार रहे, न कि एक फिल्म तक सीमित रहे. वह कहते हैं कि फिल्म का एक्स्पीरियंस काफी मजेदार था. काफी दिनों के बाद मैंने पिता का किरदार निभाया है और मेरे कृति के बीच में पिता और बेटी का रिश्ता बन चुका है. शूटिंग के दौरान जब-जब ऐसे दृश्य आए हैं जो कि इमोशनल दृश्य रहे हैं तो मेरी आंखों में हमेशा आंसू आ जाते थे. राजकुमार राव के बारे में बात करते गोविन्द ने बताया कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और उन्हें लगता है कि आने वाले दौर में वह बॉलीवुड में बिल्कुल ऊंचाइयों को छू लेंगे. रियल लाइफ में भी रामदेव बेटियों के पिता हैं इसलिए उन्हें लगता है कि ये फिल्म उनके लिए खास बन गई है और हमेशा खास रहेगी. फिल्मी परदे पर उन्हें ऐसा इमोशनल किरदार निभाने का मौका पहली बार मिला है. इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा अहम भूमिका में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X