Movie Review: ‘मलंग’ सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस और दमदार एक्शन से भरपूर
Box Office Reviews

Movie Review: ‘मलंग’ सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस और दमदार एक्शन से भरपूर

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की फिल्म मलंग रिलीज हो चुकी है. ‘मलंग’ सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस और दमदार एक्शन से भरपूर है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी गोवा में क्रिसमस की एक रात पहले से शुरू होती है. कहानी की शुरुआत में अद्वेत (आदित्य रॉय कपूर) एक-एक करके पुलिसवालों को मार रहा है. दूसरी ओर पुलिस अफसर अनजानी आगाशी (अनिल कपूर) और माइकल रॉड्रिक्स (कुणाल खेमू) को पता नहीं लग पा रहा है कि आखिर कौन है, जो एक-एक करके सभी ऑफिसर्स की जान ले रहा है, तभी कहानी फ्लैशबैक में जाती है.

पांच साल पहले की कहानी में दिखता है कि अद्वेत (आदित्य रॉय कपूर) और सारा (दिशा पटानी) गोवा ट्रिप के दौरान एक-दूसरे से मिलते हैं. दोनों के मिलने के बाद ही इन्हें एक-दूसरे से प्यार भी हो जाता है. दोनों की गोवा ट्रिप के वक्त ही एक ड्रग पेडलर जेसिका (एली अवराम) से भी मिलते हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों के साथ एक हादसा होता है और इसके बाद की कहानी सबको हिलाकर रख देती है.

वहीं अद्वेत-दिशा के साथ हुए उस हादसे के बाद फिर से कहानी पांच साल बाद में पहुंच जाती है, जहां अद्वेत सीरियल किलर बनकर पुलिस ऑफिसर्स को मार रहा होता है. वहीं दूसरी तरफ माइकल और क्राइम ब्रांच के ऑफिसर अनजानी ढूंढ़ने में लगे हैं कि आखिर कौन पुलिसवालों के खून का प्यासा है. अब अद्वेत और सारा के साथ पांच साल पहले क्या होता है और इसमें पुलिस का क्या कनेक्शन है, और अद्वेत पुलिसवालों को क्यों मारता है, ये सब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘मलंग’ ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, मलंग ने अपने साथ रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की शिकारा को कड़ी टक्कर दी है. फिल्म में अगर एक्टिंग बात करें तो आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X