एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का फिल्म घूमकेतु आज G5 ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इनके साथ अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुवीर यादव, स्वानंद किरकिरे अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। वही पुष्मेंद्र मिश्रा ने घूमकेतु फिल्म के डायरेक्टर हैं।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक राइटर बनना चाहते हैं वही दूसरी तरफ अनुराग कश्यप एक करपट पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी हादसों में कौवा कॉमेडी सीन जरूर देखने को मिलती है और इस फिल्म में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी कॉमेडी करते दिख रहे है।
इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि यह एक राइटर की कहानी है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक लेखक के किरदार में सबको हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप अली फेंक मैदान में बिल्कुल फिट बैठते हैं। असल में अनुराग कश्यप इस फिल्म में एक लालची और आलसी पुलिस का का किरदार निभाया है। जीने लापता व्यक्ति घूमकेतु का इंतजार रहता है।
अब यह देखना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म कितना कमाल कर पाता है।