संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट के इस ट्रेलर में आपको कई ऐसी झलक देखने को मिलेगी, जिसे देख आप सिर्फ और सिर्फ भंसाली की कला की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. उनकी हर फिल्म की तरह इसमें भी आपको भव्यता की झलक साफ-साफ दिखेगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी ‘पद्मावती’ का किरदार निभा रही हैं. शाहिद कपूर इसमें महाराजा रवल रत्न सिंह और रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का केरेक्टर प्ले करेंगे. तीन मिनट के ट्रेलर में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रहे रणवीर सिंह का खुंखार अंदाज साफ देखा जा सकता है. उन्हें मांस खाते हुए और जंग लड़ते हुए दिखाया गया है. पूरे ट्रेलर में वे शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण को ओवर-शेडो करते दिख रहे हैं.
आपको दीपिका पादुकोण की खूबसूरती, शाहिद कपूर का शाही अंदाज और रणवीर सिंह का खुंखार लुक देखने को मिलेगा. ‘पद्मावती’ का ट्रेलर ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. आम लोग तो इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी बढ़ाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर जैसे स्टार्स ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी ‘पद्मावती’ का किरदार निभा रही हैं. शाहिद कपूर इसमें महाराजा रवल रत्न सिंह और रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का केरेक्टर प्ले करेंगे. पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का एक भी डायलॉग नहीं है. जबकि महाराजा और रानी पद्मावती इसमें राजपूतों की तारीफों के पुल बंध रहे हैं. शाहिद कहते हैं, चिंता को तलवार की नोंक पर रखे वो राजपूत, रेत की नांव लेकर समुद्र से शर्त लगाए वो राजपूत, और जिसका सिर कटे फिर भी दुश्मन से लड़ता रहा वो राजपूत.. वहीं, ट्रेलर के आखिर में दीपिका कहती हैं, “राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है, जितनी राजपूती तलवार में.
News & Gossips
‘पद्मावती’ की खूबसूरती पर फिदा ‘खिलजी’ का लुक देख फैंस ने कहा, OMG
- by filmynism
- October 9, 2017
- 0 Comments
- 126 Views