मुम्बई मायानगरी है. यहां की ज़िंदगी इतनी फ़ास्ट है कि लोग कहते हैं यहां धीरे चलने वालों का गुजारा नहीं हो सकता है. हालांकि ये भी सच है कि दौड़ती-भागती यह मुम्बई अपने आगोश में रह रहे लाखों लोगों का जीने का मकसद भी सीखा देती है.मुम्बई की इसी दौड़ती भागती लाइफ पर बनी एक फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है. लीक से हटकर बनी फ़िल्म “ज़िन्दगी मुम्बई” का दर्शको को बेसब्री से है इंतज़ार है. फ़िल्म निर्माता प्रियंका और लेखक अनीश शेरोन खान कहते हैं कि ज़िन्दगी मुम्बई एक विषय पर आधारित है, जो सच में दिल हिलाने वाली है. उन्होंने बताया कि यह एक सच्चाई है मुम्बई के स्ट्रगल भरे जीवन की, जिस शहर में लाखों लोग अपने सपनों को पूरा करने जाते हैं. कुछ के सपने पूरे होते हैं, तो कइयों के सपने कहाँ दब जाते हैं, पता ही नहीं चलता. इसी कड़ी में कई लड़के रोज़मर्रा की ज़िंदगी की जरूरत को पूरा करने लिए बन जाते है शीमेल.
ऐसी ही घटना पर ए पी लव बर्ड्स एंटरटेनमेंट बैनर ने बनाई है हिंदी फिल्म ज़िन्दगी मुंबई. फ़िल्म के नायक वनराज सिंह, तेनाली रामा सीरियल की मुख्य नायिका सोनिया शर्मा इस फ़िल्म की नायिका हैं. इसमें अरहम अब्बासी ने ज़ोरदार अभिनय किया है. इनके साथ अरुण वर्मा उर्मिला शर्मा आदि कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय को जिया है. आपको बता दें, फ़िल्म के निर्माता अनीश शेरोन खान, प्रियंका एन्थोनी हैं. फ़िल्म का निर्देशन नितिन कुमार व संगीतकार नितेश तिवारी, जावेद अली, शबाब साबरी, अरशद मोहम्मद, प्रियंका सुरों का सांझ बांध के फ़िल्म के संगीत को सजाया है. अनीश ने बताया कि फ़िल्म में कई शीमेल ने भी काम किया है. अब दर्शकों को फ़िल्म का इंतज़ार है.
News & Gossips
‘ज़िन्दगी मुंबई’ में दिखेगी दौड़ती-भागती ज़िन्दगी की असली कहानी
- by filmynism
- May 11, 2018
- 0 Comments
- 160 Views