कोरोना वायरस और फिर लॉक डाउन इस दोनों का प्रभाव फिल्म अंग्रेजी मीडियम पर बहुत बुरा पड़ा। मुश्किल से ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर 3 दिन ही चली होगी। उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने थियेटर्स को बंद करने के आदेश दे दिए थे।
दरअसल फिल्म अंग्रेजी मीडियम से इसफान खान इतने दिनो बाद बाॅलीवुड में कमबैक किया। हालांकि बाद में ये फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की गई। लेकिन इससे कुछ खास भरपाई नहीं हुई। उससे पहले ही फिल्म को बहुत हो चूका था।
इस फिल्म को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस में छपी खबर के मुताबिक एक्टर और काॅमेडियन किकु शारदा ने बताया कि अंग्रेजी मीडियम को या तो थोड़ा और पहले रिलीज होना चाहिए था या फिर थोड़ा और बाद में। कम से कम उसकी रिलीज प्राॅपर वे में होती। इरफान को लंबे समय के बाद पर्दे पर देखने का मौका था।
हालांकि दर्शकों से फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पाॅन्स मिला है। फिल्म में सबसे ज्यादा इरफान खान और दीपक डोब्रियाल की केमिस्ट्री को सराहा गया।