फिल्म ‘जवानी जानेमन’ आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे है. दरअसल ये फैमिली कॉमेडी फिल्म 40 साल के शख्स और उसकी बेटी की कहानी है, जिसमें सैफ ने एक बेफिक्र, बिंदास इंसान का किरदार निभाया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं.
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो जसविंदर उर्फ जैज (सैफ अली खान) एक 40 साल का सिंगल आदमी है जो जिम्मेदारियों से हमेशा भागता रहता है. जैज को पार्टी करना और नई-नई लड़कियों के साथ एंजॉय करना पसंद है. वह अपनी लाइफ को खुलकर जीता है कि तभी उसकी लाइफ में आती है टिया (आलिया फर्नीचरवाला).
जैज, आलिया से मिलते ही उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता है कि तभी उसे पता चलता है कि टिया उसी की बेटी है और वह शादी से पहले प्रेग्नेंट है. जिम्मेदारी से भागने वाला जैज टिया से दूर रहने की कोशिश करता है, लेकिन टिया उसे नहीं छोड़ती. अब इसके बाद क्या जैज, टिया को अपनाता है या फिर वह इस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेगा. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
इस फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो फिल्म का म्यूजिक एवरेज रहा. फिल्म में कुछ मैसेज भी दिए गए हैं जो महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में सैफ और तब्बू 20 साल बाद साथ नजर आए हैं. दोनों आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में साथ दिखे थे. इस फिल्म को सैफ का प्रोडक्शन हाउस ब्लैक नाइट फिल्म्स ने भी प्रोड्यूस किया है.