आज 26/11 आतंकी हमले की 12वीं बरसी है। इस दिन को किसी के लिए भी भूलना आसान नहीं है। 26 नवम्बर की तारीख़ को कैलेंडर पर लाल घेरे में क़ैद कर दिया है। 12 साल बाद भी आंतक की उस वारदात की टीस दिलों में ज़िंदा है। जब भी यह तारीख़ आती है, दहशत और वहशत के मंज़र आंखों के सामने किसी बुरी याद की तरह तैरने लगते हैं।
इतना ही नहीं नई वेब सीरीज की बात करें तो मुंबई डायरीज़ 26/11- इस वेब सीरीज़ का निर्माण निखिल आडवाणी कर रहे हैं। निखिल की सीरीज़ कामा अस्पताल में हुए क़त्ले-आम पर फोकस रहेगी। अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ के लिए निर्धारित सीरीज़ में कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं। पहले सीरीज़ का टाइटल बॉम्बे डायरीज़ था। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने मुंबई पर हुए इस खौफनाक आतंकी हमले बनी एक वेब सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया है।
26/11 अटैक्स पर बनने वाली फ़िल्म होटल मुंबई है, जो पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारतीय को-प्रोडक्शन थी। होटल मुंबई 14 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया और 22 मार्च 2019 को अमेरिका में रिलीज़ हुई थी।
फ़िल्म में अनुपम खेर के अलावा देव पटेल समेत कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने काम किया था। होटल मुंबई के निर्देशक एंथनी मरास ने दावा किया था कि इसके डायलॉग 26/11 हमले के दौरान हुए ओरिजनल फोन कॉल की ट्रांस्क्रिप्ट पर आधारित हैं। फ़िल्म में एक शेफ़ की कहानी दिखायी गयी, जो अपने होटल में ठहरे गेस्ट को बचाता है।
अमेजन प्राइम की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, ’26 नवंबर की वह खौफनाक रात हर भारतीय के दिमाग में अपनी छाप छोड़ गई है. मुंबई डायरीज 26/11 शहर पर हमले के समय अग्रिम मोर्चे पर आतंकियों से मुकाबला करने वाले सुरक्षाकर्मियों, शहीदों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला दी थी.