आज भी बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही बैन लग चुकी हैं। दरअसल इन फिल्मों के ना रिलीज़ होने का कारण होता है सेंसरबोर्ड की पाबंदी। क्योंकि सेंसरबोर्ड उन फिल्मों पर बैन लगा देती हैं।
सेंसरबोर्ड का फिल्मों पर बैन लगाने का कारण हैं उन फिल्मों में कुछ आपत्ति जनक सीन का होना। आज हम 3 ऐसी फिल्मो के बारे में बात करने वाले हैं जो भारत मे बैन है परंतु यू-ट्यूब पर खूब देखी जा रही है।
कामसूत्र 3D
इस फिल्म के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस फिल्म को क्यों बैन किया गया होगा। इस फिल्म को रूपेश पॉल ने डाइरेक्ट किया था और इस फ़िल्म कि स्टोरी भी उन्होने ही लिखा था। इस फ़िल्म में पहले शर्लीन चोपड़ा ने काम किया था।
इस फ़िल्म के ट्रीज़र में भी शर्लिन को दिखाया गया था लेकिन शर्लिन चोपड़ा और डाइरेक्टर के बीच विवाद होने के कारण शर्लिन को फ़िल्म से बाहर कर दिया था। कामसूत्र 3D फिल्म अपने कुछ सीन्स की वजह से भारत मे बैन है लेकिन इस फ़िल्म के छोटे-छोटे हिस्से यूट्यूब पर मौजूद है।
द पेंटेड हाउस
इस फ़िल्म में कुछ ऐसे सीन थे जो सेंसरबोर्ड को आपत्ति जनक लगे जिसकी वजह से निर्देशक और सेंसरबोर्ड के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते सेंसरबोर्ड ने इस फ़िल्म को भारत मे बैन कर दिया लेकिन आज भी यह फ़िल्म यू-ट्यूब पर मौजूद है। यह फिल्म यू-ट्यूब पर टाइप-राइटर के नाम से उपलब्ध है।
अनफ्रीडम
इस फिल्म को भी भारत मे बैन किया गया हैं। अनफ्रीडम फिल्म में भी कई आपत्ति जनक सीन्स है जिस वजह से सेंसरबोर्ड ने इस फ़िल्म को भारत मे बैन कर दिया गया हैं। इस फिल्म के छोटे-छोटे वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद हैं।