ट्विटर पर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म #CoolieNo1 का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है l जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद नेटिज़न्स और फिल्म के कुछ सितारों पर नेपोटिज़्म का इलज़ाम लगा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग स्टार किड्स और उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का बहिष्कार करने का अनुरोध ट्रेंड कर रहा है।
इतना ही नहीं इससे पहले हाल ही में फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला। यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में शुमार हो गया है।
‘सड़क 2’ का हुआ ये हाल

वही अब इस फिल्म के गानों के साथ हो रहा है। हाल ही में फिल्म गाना ‘इश्क कमाल’ रिलीज हुआ। इसे जावेद अली ने आवाज दी है। इसके बोल सुनीलजीत और शालू वैश ने लिखे हैं। गाने को 26 हजार लोगों ने लाइक किया है तो वहीं 60 हजार लोगों ने इसे नापसंद किया है। इसी तरह कुछ दिनों पहले रिलीज हुए फिल्म के गाने ‘तुम से ही’ के साथ हुआ। गाने को अंकित तिवारी और लीना बोस ने आवाज दी है। इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। गाने को 251K लोगों ने पसंद किया तो 1.1M लोगों ने डिस्लाइक कर दिया।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में एक बार फिर नेपोटिजम और इनसाइडर/आउटसाइडर की बहस शुरू हो गई। ‘सड़क 2’ के डायरेक्टर महेश भट्ट से भी सुशांत के केस में पूछताछ हुई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले में आलिया भट्ट को भी निशाने पर लिया था।